बोकारो, बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन में शनिवार को बैसाखी का त्योहार हर्षोल्लास से मना. प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने पर्व से बच्चों को परिचित कराया. बच्चों ने भांगड़ा, गिद्दा व एकल नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में कक्षा एक से आतिफा, आलिया, कक्षा दो से साक्षी, अदिति, कक्षा तीन से माही झा, सान्वी, कक्षा चार से कणिका, आशी, वेदश्री, नीति व कक्षा पांच से तृषा, आभा व रिया शामिल थी. मौके पर उप प्राचार्य विश्वजीत पाल, अर्चना सिंह, कुमारी नूतन, रूपा दासगुप्ता, स्वेता आर्या, गीनू कुमारी, बिमा कुमारी आदि उपस्थित थे.
जीजीपीएस में मनायी गयी डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती व बैसाखी
बोकारो , गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक विद्यालय सेक्टर पांच में शनिवार को डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती व बैसाखी मनायी गयी. बच्चों ने अपने भाषण व पंजाबी नृत्य से सबका मन मोह लिया. सचिव एसपी सिंह व अध्यक्ष तरसेम सिंह ने डॉ आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला. साथ ही बच्चों को बैसाखी पर्व से परिचित कराया. मौके पर प्रधानाचार्य सौमेन चक्रवर्ती, माध्यमिक इकाई की उप-प्रधानाचार्या सुमन नांगिया, कार्य प्रभारी आलोक कुमार झा, प्राथमिक इकाई की कुमारी सुधा, देमेंती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है