27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : एक लाख के इनामी बिट्टू को बिहार से रिमांड पर लाने की तैयारी में बोकारो पुलिस

Bokaro News : स्क्रैप व्यवसायी शंकर रवानी हत्याकांड में है आरोपी, बिहार के पटना जिले के कई थाने में दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक हत्या के मामले.

बोकारो, बोकारो के कई कांड का वांछित अपराधी बिहार में एक लाख का इनामी कुख्यात बिट्टू सिंह को पटना से लाने की तैयारी में बोकारो पुलिस जुट गयी है. बिट्टू ने मंगलवार को पटना के बेउर में सत्येंद्र सिंह हत्याकांड में न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. बोकारो में बिट्टू के आपराधिक वारदात से जुड़े कागजों को दुरुस्त किया जा रहा है. एसपी हरविंदर सिंह की निर्देश पर जिस थाना में बिट्टू पर मामला दर्ज है, उस थाना के थानेदार को कागजात अपडेट करने को कहा गया है. ताकि पटना न्यायालय से बिट्टू सिंह को रिमांड पर मांगा जा सके. साथ ही बोकारो लाकर कई कांडों का उद्भेदन किया जा सके.

18 जुलाई 2024 को शंकर की हत्या में शामिल था बिट्टू

बिट्टू सिंह पर बोकारो के सेक्टर नौ में 18 जुलाई 2024 को स्क्रैप व्यापारी शंकर रवानी की हत्या का भी आरोप है. हत्या के बाद तत्कालीन एसपी पूज्य प्रकाश व सिटी डीएसपी आलोक रंजन के दिशा-निर्देश पर हरला थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप के नेतृत्व में बिट्टू के ठिकाने पर छापेमारी की गयी थी. इस दौरान उसके आवास से दो दर्जन राइफल, नाइन एमएम का पिस्टल व कारबाइन बरामद किया था, परंतु बिट्टू बच निकला था. उसकी गिरफ्तारी के लिए बोकारो पुलिस ने झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश व बंगाल के कई शहरों में छापेमारी की थी. परंतु बिट्टू हाथ नहीं लगा था. बोकारो में कई गंभीर मामले में उसकी तलाश पुलिस कर रही है.

बिट्टू ने बेउर थाना क्षेत्र में अपने गिरोह के शूटर के साथ मिलकर जमीन कारोबारी सत्येंद्र सिंह की हत्या सात दिसंबर 2023 को कर दी थी. इसके बाद बिट्टू अपने साथ शूटर विपुल महतो को लेकर भाग कर बोकारो आ गया था. बिहार में दोनों पर पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया. इसके बाद बोकारो उसकी अपराध की शरणस्थली बनने लगी थी. कई आपराधिक वारदात को उसने अंजाम दिया था. 18 जुलाई 2024 को स्क्रैप व्यसायी शंकर रवानी से बिट्टू सिंह का नाम जुडा. शकर हत्याकांड के बाद बिट्टू बोकारो से फरार हो गया. बिट्टू पर बिहार के पटना जिले के बुद्धा कॉलोनी, बेउर, एसके पुरी, कोतवाली व गर्दनीबाग सहित कई थानों में लगभग एक दर्जन हत्या के मामले दर्ज हैं.

बोकारो पुलिस जल्द जायेगी पटना : एसपी

एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि बोकारो के दर्जनों आपराधिक कांडों का वांछित बिट्टू सिंह को पटना (बिहार) से बोकारो रिमांड पर लाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही बोकारो की पुलिस को रवाना किया जायेगा. बिट्टू के आने के बाद पूछताछ शुरू हो पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel