बोकारो, आइपीएल की तर्ज पर बोकारो प्रीमियर लीग छह जुलाई से शुरू होगा. आयोजन बोकारो चैलेंजर क्रिकेट क्लब की ओर से सेक्टर 12 इ एयरपोर्ट (खालसा) मैदान में किया जायेगा. शनिवार को यह जानकारी आयोजक के राजू कुमार ने दी. इसमें छह फ्रेंचाइजी की छळ टीमें बनायी गयी हैं. गोमिया ग्लेडिएटर्स, बेरमो ब्लास्टर, बालीडीह बवन्डरस, सिटी सुपर किंग्स, चंदनकियारी चैंपियंस और चास चैलेंजर. टूर्नामेंट में पूरे जिले से 100 खिलाड़ी भाग लेंगे.
रणजी ट्रॉफी के राज्य खिलाड़ी भी होंगे शामिल
इसमें रणजी ट्रॉफी के राज्य खिलाड़ी और जिला स्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं. सभी मैच रंगीन ड्रेस और सफेद गेंद से खेले जायेंगे. फाइनल मैच 20 जुलाई को होगा. टूर्नामेंट के माध्यम से ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों के खिलाड़ियों को रणजी स्तर के खिलाड़ियों के सामने अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलेगा. टूर्नामेंट में सुमित कुमार विकास कुमार, रवि यादव, बालकृष्ण शर्मा, आदित्य सिंह जैसे रणजी स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
जेएससीए कंडीशनिंग कैंप के लिए बोकारो के 17 क्रिकेटर आमंत्रित
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की ओर से एक से 11 जुलाई तक जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची में आयोजित होने वाले पुरुष व महिला कंडीशनिंग कैंप के लिए बोकारो जिले के 11 पुरुष व छह महिला खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है. शनिवार को यह जानकारी बोकारो जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश रंजन ने बयान जारी कर दी. श्री रंजन ने बताया कि पुरुष वर्ग में पूरे राज्य से 41 खिलाड़ियों को कंडीशनिंग कैंप के लिए आमंत्रित किया गया है. इसमें बोकारो से कुमार कुशाग्र, सत्य सेतु, साहिल राज, कुमार देवव्रत, विकास कुमार, अभिषेक यादव , यश पी भगत, आदित्य सिंह, बाल कृष्णा, आर्यमन सेन व अभिनव शरण शामिल हैं. वही महिला वर्ग में घोषित 31 खिलाड़ियों की सूची में बोकारो की खुशबू कुमारी, शशि माथुर, आरती कुमारी, शिखा, प्रीति कुमारी व विजिता शामिल हैं. श्री रंजन ने बताया कि बोकारो जिले की सीनियर पुरुष व महिला टीमों ने वर्तमान सत्र में सराहनीय प्रदर्शन किया था. इसके बदौलत खिलाड़ियों का चयन कंडीशनिंग कैंप के लिए हुआ है. सीनियर पुरुष टीम उपविजेता रही थी. जबकि सीनियर महिला टीम सुपर लीग तक का सफर तय किया था. खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर बीडीसीए के पदाधिकारियों व जिले के क्रिकेट प्रेमियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है