23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जय जगन्नाथ से गूंजा बोकारो, मौसीबाड़ी श्रीराम मंदिर पहुंचे महाप्रभु

Bokaro News : जगन्नाथ मंदिर सेक्टर चार से निकली रथ यात्रा, भगवान की झलक व रथ खींचने की रही होड़, उत्कल सेवा समिति बोकारो की ओर से निकाली गयी रथ यात्रा से भक्तिमय हुआ माहौल.

बोकारो, जय जगन्नाथ, हरि बोल से स्टील सिटी बोकारो गूंज उठी. मौका था रथ यात्रा का. बोकारो में शुक्रवार को जगन्नाथ मंदिर सेक्टर चार से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते गुजरते हुए भगवान जगन्नाथ सेक्टर वन स्थित मौसीबाड़ी श्रीराम मंदिर पहुंचे. उमस भरी गरमी पर आस्था भारी पड़ी. रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ निकले थे.

ढोल-झाल मृदंग की धुन पर झूमे भक्त

रथ यात्रा में शामिल लोग भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाते हुए पैदल हीं चल रहे थे. रथ यात्रा में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियाें व कार्यकर्ता व्यवस्था संभाल रहे थे. रथ यात्रा उत्कल सेवा समिति बोकारो की ओर से निकाली गयी. ढोल-झाल मृदंग की धुन पर भक्त झूम रहे थे. प्रसाद का एक टुकड़ा भी पा लेने से अपार खुशी से सराबोर लोग, भगवान का रथ खींचते धन्य मनाते हर आयु वर्ग के श्रद्धालु, आस्था का उमड़ता-घुमड़ता जन सैलाब. रथ यात्रा के दौरान श्रद्धा व आस्था का उत्साह दिखा.

बीएसएल के निदेशक ने किया छेरा पहरा

जगन्नाथ मंदिर से लेकर राम मंदिर तक लोग पलकें बिछायें उमस भरी गर्मी में भगवान को घर से मौसीबाड़ी जाने के दौरान दर्शन को बेताब थे. यात्रा पर निकलने से पहले प्रात: भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना हुई. उनका मोहक शृंगार किया गया. दोपहर में पहंडी विधि से भगवान जगन्नाथ सहित अन्य को रथ पर विराजमान किया गया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने छेरा पहरा के परंपरा का निर्वहन किया. इसके बाद रथ यात्रा निकली.

भगवान जगन्नाथ के रथ को स्पर्श कर उनका वंदन कर रहे थे भक्तजन

यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने की होड़-सी मची थी. लोग भगवान के रथ को खींच कर अपने को कृतार्थ मान रहे थे. भक्तजन भगवान के रथ को स्पर्श कर उनका वंदन कर रहे थे. बच्चे, युवा, पुरुष, महिला, बुजुर्ग सभी भगवान की भक्ति में लीन थे. भक्त भगवान जगन्नाथ के दर्शन को आतुर थे. कई लोग रथ यात्रा में शामिल होने के लिए रास्ते में रथ के आने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. मौसी बाड़ी में भगवान नौ दिनों तक विश्राम करेंगे. 10वें दिन बहुरा यात्रा के तहत घर वापसी करेगे. रथ यात्रा में भजन मंडली के सदस्य भी शामिल हुए.

सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल व सीआइएसएफ के जवान थे तैनात

भगवान की भक्ति में लीन श्रद्धालु आस्था के सागर में गोते लगा रहे थे. बोकारो स्टील प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करने के लिए पूरे रास्ते पर पानी का छिड़काव कराया. साथ हीं रथ के रास्ते में नीचे झुके तार को भी उठाने की व्यवस्था की गयी थी. रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल के अलावा सीआइएसएफ के जवान लगाये गये थे.

मौसीबाड़ी श्रीराम मंदिर पहुंचने पर हुआ भगवान का स्वागत

रथ आने पर सबसे पहले लोग भगवान की आराधना करते. इसके बाद यात्रा में शामिल होकर रथ की डोर खींचने लगे. श्रद्धालु भगवान का प्रसाद पाने को लालायित रहे. यात्रा कुछ देर के लिए रुकती, तो लोगों की भीड़ रथ के समीप पहुंच जाती और लोग हाथ पसारे पुरोहित से भगवान का प्रसाद देने का अनुरोध कर रहे थे. पुरोहित भक्तों को भगवान का प्रसाद दे रहे थे. प्रसाद पाकर लोग धन्य समझ रहे थे. श्री राम मंदिर सेक्टर एक पहुंचने पर पुरोहित के साथ अन्य लोगों ने भगवान जगन्नाथ का गर्मजोशी से स्वागत किया.

महिला समिति बोकारो सहित कई संगठनों ने की शरबत-पानी की व्यवस्था

रथ यात्रा में शामिल भक्तों के लिए महिला समिति बोकारो सहित कई संगठनों ने शरबत की व्यवस्था की थी. जगन्नाथ मंदिर सेक्टर चार के समीप, आंबेडकर चौक, बीजीएच मोड़, सिटी सेंटर सेक्टर चार, एसआरयू मोड़, पत्थरकट्टा चौक, संत जेवियर्स स्कूल, सिटी पार्क सहित अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल व शर्बत की व्यवस्था की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel