24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मेधावी विद्यार्थी और उत्कृष्ट सेवा करनेवाले स्कूल कर्मी सम्मानित

Bokaro News : श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल का 37वां स्थापना दिवस समारोह मना, बाेले मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी : अनुशासन, बुनियादी ढांचा व समग्र दृष्टिकोण प्रशंसनीय.

बोकारो, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो ने शुक्रवार को अपना 37वां स्थापना दिवस समारोह मनाया. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने की. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने स्कूल के अनुशासन, बुनियादी ढांचे व समग्र दृष्टिकोण की प्रशंसा की. इसके पहले अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन के बाद संयुक्त रूप से केक काट स्थापना दिवस की जश्न मनाया.

अनुशासन, मूल्यों और प्रबुद्ध नागरिकों की एक पीढ़ी बनाने की दृष्टि पर आधारित : शैलजा

प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने वर्षों में बनायी गयी विरासत पर विचार व्यक्त किया. कहा कि एक ऐसा संस्थान जो अनुशासन, मूल्यों और प्रबुद्ध नागरिकों की एक पीढ़ी बनाने की दृष्टि पर आधारित है. उन्होंने इस सामूहिक सफलता के स्तंभ होने के लिए प्रबंधन, संकाय, अभिभावकों व छात्रों को भी धन्यवाद दिया. गणेश वंदना हुई, जो एक सुंदर शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति थी.

शैक्षणिक उत्कृष्टता व नैतिक अखंडता के प्रति विद्यालय की अटूट प्रतिबद्धता : पी राजगोपाल

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पी राजगोपाल ने शैक्षणिक उत्कृष्टता व नैतिक अखंडता के प्रति विद्यालय की अटूट प्रतिबद्धता पर जोर दिया. अकादमिक सम्मान खंड की शुरुआत पुरस्कार वितरण समारोह से हुई, इसमें उत्कृष्टता प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया. इनमें शीर्ष स्कोरर, आइबीआर क्वालीफायर व एनइइटी/जेइइ प्राप्तकर्ताओं से लेकर 25 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों जया कृष्णमूर्ति व प्रदीप महतो को सम्मानित किया गया.

ये थे मौजूद

मौके पर स्कूल कमेटी के उपाध्यक्ष शशिन्द्रन करात, मोहनन आर नायर, महासचिव इएस सुशीलन, कोषाध्यक्ष बालचंद्रन, निदेशक मंडल सदस्य सुरेश कुमार केए, अय्यप्पा सेवा संगम के संस्थापक सदस्य राजशेखरन भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel