27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : समन्वय स्थापित कर 15वें वित्त आयोग की राशि के खर्च में लायें तेजी : डीडीसी

Bokaro News : डीडीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व प्रखंड प्रमुखों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये दिशा-निर्देश.

बोकारो, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड प्रमुख के साथ संयुक्त बैठक की. 15वें वित्त आयोग की योजनाओं के तहत राशि खर्च की प्रगति, मनरेगा व आवास योजनाओं की स्थिति की क्रमवार समीक्षा की गयी. डीडीसी ने कहा कि कई प्रखंड का प्रदर्शन निराशाजनक है, जिसे अविलंब सुधारने की आवश्यकता है. राज्य स्तर से इसकी सतत मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने 15वें वित्त आयोग की राशि के खर्च में तेजी लाने के लिए बीडीओ व प्रमुख के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि किसी बात को लेकर अगर आपसी मतभेद है, तो उसे पीछे छोड़ विकास के लिए एकजुट होकर तेजी से काम करें.

मनरेगा में मानव दिवस सृजन पर विशेष जोर

डीडीसी ने कहा कि मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन में लक्ष्य अनुरूप प्रगति जरूरी है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से प्रारंभ और पूर्ण की जाएं ताकि मजदूरों को रोजगार मिले और आंकड़ों में सुधार हो.

अपूर्ण पीएम आवास-अबुआ आवासों को करायें पूर्ण

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना व अबुआ आवास के तहत लंबित व अपूर्ण आवासों की भी समीक्षा की गयी. डीडीसी ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी मामलों की सूची तैयार कर त्वरित रूप से कार्य पूर्ण करायें. डीडीसी ने प्रखंड समन्वयक-रोजगार सेवक को इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया.

एनएलएम की टीम कर सकती है दौरा, तैयारी रखें चाक-चौबंद

डीडीसी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय लेबल मॉनिटरिंग की टीम का जिला दौरा संभावित है. उन्होंने सभी प्रखंड को कागजी व भौतिक प्रगति को अद्यतन रखने तथा फील्ड स्तर की तैयारियों को पुख्ता करने का निर्देश दिया. मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel