तलगड़िया, बोकारो जिले के बेलुंजा पंचायत भवन में डीएफएस कैंप का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न सरकारी वित्तीय योजनाओं का लाभ उठाया. कैंप का उद्देश्य ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना और उन्हें सरकार की ओर से चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं से जोड़ना था.
50 लोगों को योजनाओं से जोड़ा गया
बैंक ऑफ बड़ौदा व स्वाधार फिनएक्सेस के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 50 से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया. इसमें प्रधानमंत्री जनधन योजना से 10, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 14, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 13, आरई-केइसी योजना से 10 व अटल पेंशन योजना से तीन लोग लाभान्वित हुए. स्वाधार फिनएक्सेस के सीएफएल प्रभारी दयाल शिखर ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और आवेदन प्रक्रिया में सहायता की. मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) अमित कुमार, गरगा ब्रिज चास शाखा की शाखा प्रबंधक (बीएम) रंजिता कुमारी व चास शाखा के (बीएम) संतोष कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है