बोकारो, पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया. डीसी अजय नाथ झा, एसपी हरविंदर सिंह, डीडीसी शताब्दी मजूमदार सहित सभी वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों ने दिशोम गुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
अधिकारियों व कमियों ने जताया शोक
डीसी श्री झा ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत की आदिवासी चेतना के महानायक थे. उनका संघर्ष, बलिदान व नेतृत्व सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा. झारखंड की माटी के कण-कण में जीवंत रहेंगे. श्रद्धांजलि सभा में डीपीएलआर मेनका, एसी मो मुमताज अंसारी, सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, बीडीओ चास प्रदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, डीपीआरओ रवि कुमार सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यालय प्रमुख, कर्मचारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है