कसमार, भाकपा-माले कसमार अंचल कमेटी की बैठक गुरुवार को प्रखंड सचिव गंगाधर महतो की अध्यक्षता में हुई. जिला सचिव देव दीप सिंह दिवाकर, जिला कमेटी सदस्य शकूर अंसारी व लोकनाथ मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए श्री दिवाकर ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग एसआइआर के बहाने गरीब मजदूरों, किसानों और बाहर रोजगार की तलाश में गये लोगों के मताधिकार पर हमला कर रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का वोट प्रतिशत लगातार गिर रहा है. हरियाणा और महाराष्ट्र में बोगस मतदाता जोड़कर चुनाव जीता गया और अब बिहार व बंगाल में असली मतदाताओं के नाम हटाने की साजिश रची जा रही है. बैठक में स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा हुई. सर्वसम्मति से 13-14 सितंबर को कसमार में पार्टी का जिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए 15 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया है, जिसमें शकूर अंसारी को संयोजक और गंगाधर महतो को उप-संयोजक बनाया गया है. बैठक में उमा शंकर महाराज, शिवराम कपरदर, संजय सहार, मुमताज अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, सलीम साह, बबलू महतो, शिवचरण महतो, अरुण महतो, राजू महतो, उमेश महतो, संजय महतो, सगीर अहमद और मेही लाल महतो समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है