बोकारो, बोकारो स्टील प्रबंधन ने ठेका मजदूर दालचंद पंडित (51 वर्ष) को बेहतर इलाज के लिए बुधवार को मेडिका (रांची) रेफर कर दिया. प्लांट में मंगलवार की शाम लगभग छह बजे एसएमएस-1 के स्ट्रिपर यार्ड में लोको की डी-कपलिंग के दौरान दालचंद पंडित दुर्घटना के शिकार हो गये थे. इसमें उनका बायां हाथ कट गया था. तत्काल उन्हें बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में भर्ती कराया गया था.
मजदूर की स्थिति सामान्य
बीजीएच से अपराह्न करीब तीन बजे मेडिका रेफर कर दिया गया, जहां बेहतर उपचार किया जायेगा. मजदूर होश में है. बातचीत करने की स्थिति में है. बीजीएच से रेफर प्रक्रिया के दौरान बीएसएल के मजदूर भी पहुंचे. पीड़ित परिवार और रिश्तेदारों का पूरा साथ देने का आश्वासन दिया. मदद के लिए खड़े रहने का दम भरा.
चिनियागढ़ा में बाइक से गिरकर सवार घायल
पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर चिनियागढ़ा चौक के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने युवक घायल हो गया. बताया जाता है कि पेटरवार निवासी अखिलेश प्रसाद (40 वर्ष) अपनी बाइक से तेनुघाट की ओर जा रहा था कि चौक के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायल को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिंकू कुमारी ने प्राथमिक उपचार किया. उसके दाहिने पैर की एक अंगुली कट गयी और चोट भी लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है