24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मांगों को लेकर ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन

Bokaro News : बीएसएल के मशीन शॉप के ठेका मजदूरों ने प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने किया समर्थन.

बोकारो, इस्पात भवन के पास सेक्शन पर मंगलवार को बीएसएल के मशीन शॉप के ठेका मजदूरों ने प्रदर्शन किया. इसमें कुशल श्रमिकों को मिनिमम वेज भुगतान के नाम पर काम से बैठाने वाले के साथ अनुचित श्रम व्यवहार करने वाले, मेसर्स लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर अविलंब रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के सहित मजदूरों की समस्या पर मांग पत्र बीएसएल प्रबंधन को सौंपा. मजदूरों के प्रदर्शन का समर्थन बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने किया.

यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि 12 अप्रैल 2025 को मेसर्स लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के ठेका रजिस्ट्रेशन को रद्द करने के साथ-साथ दो विभागीय अधिकारी ठेकेदार से मिलकर मजदूर को काम से बैठाने में ठेकेदार को मदद कर रहे हैं. पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी. परंतु अभी तक ठेकेदार के ऊपर आज तक कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं करना श्रमिकों के शोषण का कारण बनता जा रहा है .

16 से 20 मजदूर काम से बैठाये गये हैं

श्री सिंह ने बताया कि 16 से 20 मजदूर काम से बैठे हैं. जिन्होंने मशीन शॉप विभाग में 20 वर्षों से अधिक से ईमानदारी पूर्वक काम करते रहे है. यूनियन ने मांग की कि मेसर्स लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के ऊपर आवश्यक कार्रवाई कर उसका निबंधन कैंसिल किया जाए. ताकि सभी मजदूरों को न्याय मिल सके. साथ ही सभी बैठे पुराने मजदूरों को काम पर वापस लिया जाए.

ये थे शामिल

प्रदर्शन में आइडी प्रसाद, प्राण सिंह, ओम प्रकाश पप्पू मंजूर आलम, सूरज रजवार, राजकुमार सिंह, रंजीत कुमार, निवारण मांझी, करमचंद सिंह, मुबारक अंसारी, सहदेव गोप, गुड्डू सिंह, कामदेव मंडल, मुकेश तुरी, उमेश यादव, हफीसुद्दीन अंसारी, करण रजवार, महेश चौधरी, श्याम बिहारी, विश्वनाथ गोप रेनवल, निखिल कुमार दिलीप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel