बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट में मंगलवार की शाम लगभग 6.15 बजे एसएमएस-1 के स्ट्रिपर यार्ड में लोको की डी-कपलिंग के दौरान ठेकाकर्मी दालचंद पंडित (51 वर्ष) दुर्घटना के शिकार हो गये. इसमें उनका बायां हाथ कट गया. उन्हें तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया. पंडित का इलाज सीसीयू में रहा है. बताया जाता है कि स्टील मेल्टिंग शॉप-1 में लोको की कपलिंग खोलते समय मजदूर इंजन की चपेट में आ गया. इससे उसका एक हाथ कंधे से कट गया. वह वहीं बेहोश होकर गिर गया. मौके पर मौजूद कर्मचारी तत्काल उन्हें बीजीएच ले गये. इधर, बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि हादसे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है. मजदूर के बेहतर इलाज के लिए पूरी टीम लगी हुई है. एसएमएस-1 के स्ट्रिपर यार्ड में लोको की डी-कपलिंग के दौरान ठेकाकर्मी दालचंद पंडित एक दुर्घटना के शिकार हो गये. बीजीएच में उनका इलाज चल रहा है.
करंट लगने से मजदूर की मौत
बोकारो, हरला थाना क्षेत्र के रामडीह मोड़ के समीप मंगलवार को छत ढलाई का काम चल रहा था. इसमें पचौरा निवासी 50 वर्षीय मजदूर लक्ष्मण मंडल काम कर रहे थे. वह छत के ऊपर से गुजर रही 33000 हाइ वोल्टेज करंट की चपेट में आ गये. घटना के बाद मजदूर के परिजन शव को अपने घर ले गए. हरला थाना पुलिस सूचना मिलते ही मृतक के घर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है