चंदनकियारी, चंदनकियारी स्थित रवींद्र भवन में बुधवार को आजसू की चंदनकियारी प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन शिशिर रजक ने किया. 26 जुलाई को बोकारो के टाउन हॉल में आहूत आजसू कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारी की रणनीति बनायी गयी. निर्णय लिया गया कि चास व चंदनकियारी प्रखंड से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे.
गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ने का निर्णय
मिथिलेश महतो ने कहा कि सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विधायक तिवारी महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें नया जोश भरेंगे. बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया और गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया गया.
ये थे मौजूद
मौके पर ज्योति लाल महतो, चितरंजन महतो, मानिक महतो, राजकिशोर महतो, टिंकू महतो, सुखदेव महतो, जगदीश चंद्र महतो, अर्जुन महतो, श्रवण महतो, नेपाल महतो, बाबूलाल महतो, नूनी गोपाल महतो, संतोष कुमार महतो, अशोक महतो, अश्रिवनी कुमार महतो, ऋतिक रजक, प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार, रामबली गोप, भृगु राम महतो, लखविंदर महतो और लालमोहन महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है