23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : डीपीएस की टीम प्रथम व डीएवी हेहल की टीम रही द्वितीय स्थान पर

Bokaro News : बौद्धिक प्रतिस्पर्धा का मंच ‘इनक्यूस्ट 3.0’ में झारखंड के छात्रों ने दिखाई उत्कृष्ट प्रतिभा, झारखंड राज्य के विद्यालयों के लिए अंतर-विद्यालय क्विज का आयोजन.

बोकारो, झारखंड राज्य के विद्यालयों के लिए आयोजित अंतर-विद्यालय क्विज ‘इनक्यूस्ट3.0’ का तीसरा संस्करण बोकारो क्लब में आयोजित किया गया. इसमें राज्य भर के 20 से अधिक विद्यालयों से कुल 170 टीमों (प्रत्येक टीम में 2 छात्र; कुल 340 प्रतिभागी) ने भाग लिया. कड़े प्रारंभिक दौर के बाद शीर्ष 12 टीमों का चयन किया गया, जिन्हें दो सेमीफाइनल ग्रुप में विभाजित किया गया.

प्रत्येक ग्रुप से तीन-तीन टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल राउंड में अपनी जगह बनायी. चार चरणों में आयोजित फाइनल मुकाबले में डीपीएस बोकारो ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब प्राप्त किया. डीएवी हेहल, रांची व चिन्मय विद्यालय, बोकारो को क्रमशः प्रथम व द्वितीय घोषित किये गये. प्रतियोगिता में शीर्ष तीन टीमों को नकद पुरस्कारों के साथ सम्मानित किया गया.

सेमीफाइनल व फाइनल में भाग लेने वाली सभी टीमें पुरस्कृत

सेमीफाइनल व फाइनल में भाग लेने वाली सभी टीमों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र व गिफ्ट हैंपर प्रदान किये गये. कार्यक्रम में बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) अनीश सेनगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें. मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कताएवं एसीवीओ) ज्ञानेश झा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें. संयोजन बीएसएल के अधिकारियों की ””””टीम इनक्यूस्ट”””” द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel