23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ट्रैक्टर पलटने से दबकर चालक की मौत

Bokaro News : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरईकला पंचायत की घटना, सुइयाडीह-बरइखुर्द सड़क निर्माण कार्य में कर रहा था काम.

कसमार, कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरइकला पंचायत के चैनपुर गांव में शुक्रवार की शाम को ट्रैक्टर पलटने से उसमें दब कर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. मृतक रमेश कुमार महतो (पिता -बिंदेश्वर महतो, उम्र 22) रजरप्पा प्रोजेक्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्ही बयांग गांव का निवासी था. जानकारी के अनुसार वह एक कंपनी के अंतर्गत चैनपुर से सुइयाडीह-बरइखुर्द सड़क निर्माण कार्य में ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्य कर रहा था. सड़क के कालीकरण के बाद उसके दोनों तरफ मिट्टी डालने का काम चल रहा था. इसी क्रम में चैनपुर के कुल्ही मुड़ा के पास ट्रैक्टर का स्टेयरिंग जाम हो जाने के कारण वह पलट गया और उसमें दब कर रमेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग की

सूचना पाकर जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार महतो, मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो, बहाली करमाली, मणिलाल महतो समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे तथा इसकी सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के दी. मृतक के परिजन व गांव वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे. खबर लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर पड़ा हुआ था. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य एजेंसी से मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग की .

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

कसमार, सड़क दुर्घटना में घायल कसमार प्रखंड के दांतू के रोहनियाटांड़ निवासी महेश सिह के पुत्र रमेश सिंह ( 35 वर्ष) की शुक्रवार को रिम्स, रांची में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. गांव में मातम पसर गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि 15 जून को पेटरवार के लुकैया गांव में सीमेंट लदे एक एलपी ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार रमेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनका दाहिना पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था. सीएचसी पेटरवार में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया था. फिर वहां से रिम्स ले जाया गया था. घटना के बाद चालक ट्रक को किनारे खड़ा कर फरार हो गया था. पेटरवार पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में लिया था. इधर युवक की मौत पर महेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों ने उक्त एलपी ट्रक के मालिक पर कानूनी कार्रवाई करने एवं परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel