24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : वज्रपात से किसान की मौत

Bokaro News : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के ललमटिया निवासी थे नागेश्वर महतो, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कसमार, कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के ललमटिया निवासी नागेश्वर महतो (57 वर्ष) की मौत गुरुवार की शाम को आसमानी बिजली की चपेट में आकर हो गयी. जानकारी के अनुसार, नागेश्वर महतो गांव के निकट बरवाकनारी नामक स्थल पर मवेशी चरा रहे थे. इस बीच शाम को मूलाधार बारिश शुरू होने पर वह निकटवर्ती खांजो नदी पर बने पुल पर आकर खड़े हो गये. बताया जाता है कि इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आकर मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. आसमानी बिजली सीधे उनके ऊपर गिरने के कारण शरीर बुरी तरह से जल गया है.

पुलिस ने शव को लिया कब्जे

घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया अमरेश कुमार महतो पहुंचे व इसकी जानकारी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंची कसमार पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. बताया कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. जानकारी के अनुसार नागेश्वर महतो कृषक थे. उनके दो पुत्र व दो पुत्री हैं. इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुखिया, उपमुखिया पंचानन महतो, संदीप कुमार महतो समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने घटना पर शोक जताया है.

वार्ता में आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित

बोकारो, फेरो स्क्रेप निगम में कार्यरत मजदूरों की विभिन्न मांगों काे लेकर जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से आयोजित 27-28 जून को होने वाले हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. महामंत्री बीके चौधरी ने बताया कि गुरुवार को यूनियन प्रतिनिधिमंडल के साथ फेरो स्क्रेप निगम के प्रधान कार्यालय में अधिकारियों के साथ वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने एक महीने के भीतर यूनियन चुनाव सहित सभी अन्य मांगों पर क्रियान्वयन का आश्वासन दिया है. वार्ता के बाद हड़ताल को तत्काल रूप से स्थगित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel