27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : फुटबॉलर अजय सिंह को मिला अभिमन्यु द चक्रव्यूह बंगाल बिजनेस अवार्ड

Bokaro News : खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि व योगदान के लिए मिला बेस्ट प्लेयर एंड कोच अवार्ड, बोकारो के खिलाड़ियों में हर्ष.

बोकारो, बोकारो के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अजय सिंह को बंगाल में मंगलवार को अभिमन्यु द चक्रव्यूह बंगाल बिजनेस अवार्ड-2025 मिला. खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि व योगदान के लिए बेस्ट प्लेयर एंड कोच अवार्ड मिला है. बॉलीवुड की अभिनेत्री रिमी सेन ने अजय सिंह को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. अजय सिंह की उपलब्धि से स्टील सिटी बोकारो के खेल व खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है. खिलाड़ियों ने कहा कि अजय सिंह ने बोकारो सहित झारखंड का मान बढ़ाया है.

1992 से इस्ट बंगाल की टीम से फुटबॉल खेलना किया था शुरू

बता दें कि अजय सिंह ने 1992 से इस्ट बंगाल की टीम से फुटबॉल खेलना शुरू किया था. 1992 में वह सब जूनियर इंडिया टीम में थे. 1994 में वह इस टीम के कप्तान रहे. 1996 में वह सीनियर टीम इंडिया खेल चुके है. श्री सिंह भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में मिडफील्डर थे. बोकारो में 2016 में अजय सिंह ने अजय सिंह फुटबॉल अकादमी की शुरुआत की थी.

डीपीएस बोकारो ने जीता बेस्ट स्कूल डेलिगेशन का खिताब

बोकारो, डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने इंडियाज इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइट नेशंस (आइआइएमयूएन) 2025 के झारखंड चैप्टर सम्मेलन में कामयाबी हासिल की है. धनबाद स्थित क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में 18 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित इस कार्यक्रम की विभिन्न स्पर्धाओं में टीम डीपीएस बोकारो ने प्रथम स्थान के साथ बेस्ट स्कूल डेलिगेशन का खिताब व पुरस्कार अपने नाम किया. आयोजन में झारखंड भर से आए लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने संयुक्त राष्ट्र की कार्यप्रणाली के अनुरूप विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने जलवायु परिवर्तन, वैश्विक सुरक्षा, मानवाधिकार और सतत विकास जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर अपने प्रस्तावों के साथ बहस प्रस्तुत की. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने सभी सफल विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel