कसमार, झारोटेफ प्रखंड कसमार के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को कसमार बीडीओ नम्रता जोशी को झारखंड राज्य के पदाधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा. नेतृत्व प्रखंड सचिव डॉ रणजीत कुमार झा, अध्यक्ष राकेश रौशन, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार जायसवाल ने किया.
मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के नाम सौंपे ज्ञापन में सभी शिक्षकों को अन्य कर्मियों की भांति एमएसीपी का लाभ देने, सभी राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने एवं केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता देने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में सीमा ठाकुर, कैलाश कुमार,कैशर जहां, प्रशांत कुमार ओझा, वहाब अंसारी, सुजाता कुमारी, ब्रज किशोर मिश्रा, मुन्नी कुमारी झा, श्वेता प्रजापति, सूर्य किरण चटर्जी, प्रशांत कुमार ओझा आदि शामिल थे. बीडीओ से मिलने का झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ, बोकारो के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, सचिव डॉ अवनीश कुमार झा, संरक्षक डॉ अजय कुमार पाठक, रामबाबू शुक्ल आदि ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया.मध्य विद्यालय जामगोड़िया चास में सम्मान समारोह का आयोजन
बोकारो, मध्य विद्यालय जामगोड़िया चास में शनिवार को सम्मान समारोह किया गया. नौवीं कक्षा में दाखिला के लिए रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास की प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बच्चों को सम्मानित किया गया. इसमें पूनम, कशीश, ट्विंकल, नेहा, नीलम, ऋतु, वर्षा, साजन, लक्खी, छोटी, डॉली, गायत्री, ममता व ऋतिक सहित कुल 14 छात्र -छात्राओं ने सफलता अर्जित की है. प्रधानाध्यापक ऋषिकेश प्रसाद, राज कृष्ण राज, विनोद कुमार उपाध्याय, हरेण कुमार, पवन कुमार, गणेश कुमार, भूपेंद्र नाथ महतो, चैतन्य मांझी, सुमन कुमारी, कुमारी नीलम भारती, शोभा देवी व प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश प्रमाणिक ने सभी सफल बच्चों को पुरस्कृत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है