27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : डूब जो रे मनवा डमरुआ वाला जोग में…

Bokaro News : सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक कर की पूजा-अर्चना, हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हुए शिव मंदिर.

बोकारो, डूब जो रे मनवा डमरुआ वाला जोग में… के साथ सावन की दूसरी सोमवारी को उमस भरी गरमी के बीच भक्तों की आस्था दिखी. शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बोकारो-चास सहित चंदनकियारी, तलगड़िया, पिंड्राजोरा, बालीडीह, जैनामोड़, कसमार, पेटरवार के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. सभी शिव मंदिरों में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया. शिव मंदिरों में जलाभिषेक को लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं. सुबह से हीं महिलाएं पूजन सामग्री लेकर पूजा-अर्चना को पहुंचने लगीं. दिन चढ़ने के साथ मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ती गयी. भक्तों का तांता लगा रहा. महिला व पुरुषों ने बेलपत्र, धतूरा, अच्छत, फूल, धूप व अगरबत्ती से पूजा-अर्चना की.

चिड़काधाम में सैकड़ों कांवरियाें ने किया जलाभिषेक

चंदनकियारी, सीतानाला दामोदर नदी से सैकड़ों कांवरियां जल भर कर चिड़काधाम के लिए रवाना हुए. चंदनकियारी समेत धनबाद जिले से भी कांवरिया सोमवार को सुबह से सैकड़ों महिला और पुरुष श्रद्धालु कांवर लेकर बरमसिया के रास्ते चिड़का धाम पहुंचे. वहीं कई दो पहिया व चार पहिया वाहनों से भी जलाभिषेक के लिए रवाना हुए. झरिया-चंदनकियारी मुख्य सड़क हर हर महादेव ओर बोल बम की नारों से गूंज उठा. शिव भक्त बाजे-गाजे के साथ झूमते-गाते जुलूस के शक्ल में चल रहे थे. पूरा मार्ग भक्ति नारों ओर केसरिया रंग से पटा रहा. चिड़काधाम के लिए 50 किलोमीटर की दूरी तय कर शिव भक्त शाम को जलाभिषेक किया. इधर कांवरियों की सेवा के लिए जगह-जगह शिविर लगाया गया. प्रखंड के कई शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही. श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में पूजा-पाठ के साथ साथ शिवालयों में जलाभिषेक किया. सुबह से ही मंदिरों में कतार लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel