गोमिया प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय लोयोला स्कूल के मैदान में खेलो झारखंड खेल प्रतियोगिता गुरुवार को आयोजन किया गया, उक्त प्रतियोगिता में प्रखंड के 34 मवि और उवि के स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे, उन्होंने सफल प्रतिभागियों कों प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, बताया गया कि बीते दिन बालिकाओं के लिये प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. मुख्य अतिथि श्री महतो ने कहा प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलता है. मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज,शिक्षा विभाग के अधिकारी के अलावा गंदौरी राम,शिक्षिका रश्मि जैन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है