23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : आरटीई के तहत नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी

Bokaro News : 31 जुलाई तक चयनित छात्र-छात्राएं संबंधित विद्यालयों में करायें नामांकन, प्रथम चरण में कुल 588 चयनित की सूची हुई जारी, 287 प्रतीक्षा सूची में.

बोकारो, शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत जिले के 47 निजी विद्यालयों के आरक्षित सीटों पर बीपीएल परिवारों के छात्र–छात्राओं का नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से प्रथम चरण में 588 चयनित विद्यार्थियों की सूची (प्रेफरेंस प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विद्यालयों के लिए) जारी कर दी गयी है. 31 जुलाई तक चयनित छात्र संबंधित विद्यालयों में नामांकन करवा सकते हैं. चयनित छात्रों से संबंधित जानकारी संबंधित विद्यालयों को rtebokaro.com वेब पोर्टल पर उन्हें दिए यूजर आइडी पर उपलब्ध है.

1506 आवेदन हुए थे प्राप्त

ऑनलाइन माध्यम होने के कारण इस बार 1506 आवेदन प्राप्त हुए थे. स्क्रूटनी के समय अपूर्ण दस्तावेज व अन्य कारणों से 631 आवेदन रद्द किये गये. शेष 875 आवेदनों में से प्रथम चरण में 588 के नामांकन के लिए विभिन्न विद्यालयों को आवंटित किया गया है जबकि, 287 छात्रों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गयी है. यह जानकारी गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे ने दी.

जिन विद्यार्थियों ने आरटीई के तहत नामांकन के लिए आवेदन किया था, वह आरटीई बोकारो (rtebokaro.com) व एनआइसी बोकारो (bokaro.nic.in) पर प्रकाशित सूची को देख सकते हैं. चयनित छात्रों के अभिभावकों को मोबाइल पर भी इस बाबत संदेश (एसएमएस) भेजा जाएगा. जिला प्रशासन ने आरटीई के तहत छात्रों के नामांकन में पारदर्शिता बरतने के लिए इस बार भी आरटीई बोकारो वेब पोर्टल का इस्तेमाल किया है. ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन प्राप्त से लेकर चयन की प्रक्रिया को किया गया है. प्रशासन ने कुछ वर्गों के छात्र – छात्राओं (दिव्यांग,अनाथ बच्चों आदि) के लिए प्राथमिकता तय की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel