Bokaro News: ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर-झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड की चुटे पंचायत के खर्चा बड़ा गांव के प्रवासी मजदूर दिलीप मुर्मू (21 वर्ष) का हैदराबाद में कार्यस्थल पर तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया. मां की मौत के बाद दिलीप काम करने हैदराबाद गया था. उसके निधन से गांव-परिवार में शोक है. करीब तीन महीने पहले 9 अप्रैल 2025 को वज्रपात से उसकी मां की मौत हो गयी थी.
मां की मौत के बाद हैदराबाद गया था कमाने
घर की पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण मां की मौत के बाद दिलीप मुर्मू झारखंड के बोकारो से काम करने हैदराबाद गया था. इसके पिता लालजी मांझी हैं. हैदराबाद से दिलीप मुर्मू का शव अब तक गांव नहीं पहुंचा है. उसका शव हवाई मार्ग से रांची पहुंचने की बात कही जा रही है. पंचायत के मुखिया मो रियाज ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.
ये भी पढ़ें: Good News: ‘शिबू सोरेन की तबीयत पहले से बेहतर’ JMM विधायकों से दिल्ली में बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
तीन महीने में तीन प्रवासी मजदूरों की हो गयी मौत
चुटे पंचायत में एक माह के अंतराल पर तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी है. इसमें दंडरा गांव निवासी महावीर मांझी, जमुवा बेड़ा निवासी करमा वासके की मौत गुजरात में नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गयी थी. दोनों प्रवासी मजदूरों की मौत से लोग उबर नहीं पाए थे कि तीसरी मौत 6 जुलाई 2025 को दिलीप मुर्मू की हो गयी. लगातार प्रवासी मजदूरों की मौत से चुटे पंचायत में शोक की लहर है.
बीडीओ ने दिया ये आश्वासन
गोमिया के बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) महादेव कुमार महतो ने कहा कि श्रम विभाग से निबंधित होगा तो विभाग द्वारा मुआवजा दिया जाएगा. प्रखंड स्तर पर मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ दिलाया जाएगा.