23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : हेमंत सरकार से लोगों का हो रहा मोहभंग : डॉ लंबोदर

Bokaro News : बगियारी स्थित किसान प्रशिक्षण भवन में आजसू पार्टी की कसमार प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित.

कसमार, कसमार प्रखंड के बगियारी स्थित किसान प्रशिक्षण भवन में आजसू पार्टी की कसमार प्रखंड स्तरीय बैठक मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष महेंद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई. गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. डॉ लंबोदर ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार हर मामले में विफल साबित हो रही है. यही कारण है कि सरकार से लोगों का मोह भंग होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य को केवल आजसू ही संवार सकती है.

सांगठनिक विस्तार व मिलन समारोह को सफल बनाने पर चर्चा

बैठक में पार्टी के सांगठनिक विस्तार व 26 जुलाई को बोकारो में होने वाले मिलन समारोह को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि कसमार प्रखंड की सभी पंचायतों में पार्टी द्वारा सघन अभियान चला कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने तथा उन्हें मिलन समारोह में शामिल कराया जाएगा. संगठन को मजबूत बनाने के लिए चार स्तर पर सांगठनिक ढांचा को तैयार करने की बात हुई. डॉ लंबोदर ने बताया कि महिलाओं और युवाओं के लिए अलग-अलग इकाई बनाकर उसमें अधिक से अधिक महिलाओं और युवाओं को जोड़ा जाएगा. बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी मजबूत कर पार्टी के क्रियाकलापों का प्रचार प्रसार करने तथा जन समाधान के लिए भी उसका उपयोग किया जाएगा. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की कसमार में सक्रियता बढ़ाने की मांग की गयी.

ये थे मौजूद

बैठक में उमेश कुमार जायसवाल, केंद्रीय सदस्य अशोक कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र नाथ महतो, प्रखंड सचिव उमेश कुमार महतो के अलावा मनोज महतो, सिद्धेश्वर महतो, सोमर महतो, संदीप कुमार महतो, अखिलेश्वर महतो, सुरेश साव, मृत्युंजय शर्मा, वीरेंद्र नाथ मुंडा, शिशुपाल महतो, गुड्डू महतो, रामकिंकर महतो, मधुसूदन झा, विकास चंद्र महतो, राजेश मुर्मू, संजय जयसवाल, श्यामल झा, रिखीलाल महतो, ललन महतो जयनंद महतो, संतोष कालिंदी, रंजीत महतो, नकुल मुंडा, चंद्र मोहन महतो, कपिल महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel