चास, श्री श्री जगन्नाथ मंदिर चास सोलह आना समिति रथ तल चेकपोस्ट चास के तत्वावधान में शुक्रवार को रथयात्रा निकाला गया. सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना हुई. शाम को बाद रथयात्रा निकाली गयी. इसमें चास के विभिन्न क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और रथ खींचा. यात्रा चेकपोस्ट से शुरू होकर मेन रोड पुराना बाजार होते हुए महावीर चौक स्थित मौसीबाड़ी पहुंची. रथयात्रा में बंगाल के अष्टमी कुमारी रंग कीर्तन की धुन पर श्रद्धालु झूमते चल रहे थे. प्रेमानंदे बाहु तुले नाचो रे मन कृष्ण बोले, सोबाय बोलो जय जगन्नाथ, जय कृष्ण राधे-राधे..जैसे भक्ति गीत गूंज रहे थे.
चास चेकपोस्ट में बनेगा जगन्नाथ मंदिर
मौसीबाड़ी समिति की ओर से भगवान जगन्नाथ का स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. समिति के सदस्यों ने कहा कि चास में 1935 से रथयात्रा निकाला जा रहा है. सभी के सहयोग से चास चेकपोस्ट में भव्य जगन्नाथ मंदिर बनाया जायेगा. इसकी तैयारी में समिति के सदस्य जुटे हैं.
ये हुए शामिल
रथयात्रा में नंदलाल मोदक, अरुण वरन सिन्हा, रवींद्र दत्ता, मगाराम दत्ता, बुद्धेश्वर घोषाल, श्यामल सिन्हा, मथुरा मोदक, अतुल झा, सुदाम घोषाल, हराधन आचार्य, आलोक घोषाल, भीम आचार्य, पन्नालाल कांदु, अमर स्वर्णकार, डॉ रतन केजरीवाल, ब्योमकेश बाउरी, शक्तिपद पाल, तुषार घोषाल, शंकर दास, कमल आचार्य सहित अन्य शामिल हुए.
इस्कॉन संस्था ने 32 फिट ऊंचे रथ के साथ निकाली यात्रा
चास, इस्कॉन संस्था की ओर से बोकारो में धूमधाम से जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गयी. 32 फिट ऊंचा रथ बोकारो हवाई अड्डा यात्रा से निकलकर चास जोधाडीह मोड़ मगध कॉम्प्लेक्स स्थित मौसी बाड़ी पहुंचा. नौ दिवसीय रथ यात्रा महोत्सव में प्रत्येक शाम विभिन्न प्रकार का भक्ति कार्यक्रम आयोजित होगा. मौके पर इस्कॉन संस्था के संचालक जगन्नाथ दास, नीरज सिंह, प्रवीण दुबे, आकाश शर्मा, आशीष राज, रानी झा, परमेश्वरी देवी, परशुराम कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है