जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह दक्षिणी गांव स्थित एक तालाब में अपनी सहेली के साथ नहाने गयी बच्ची डूब गयी. जानकारी के अनुसार भोंदू करमाली की सात वर्षीय पुत्री नंदिनी घर के पास ही स्थित तालाब में नहाने गयी थी. नंदिनी अचानक तालाब में डूबने लगी, जिसे देख सहेली ने तुंरत उसके घर जाकर परिजनों को बताया. पिता भोंदू करमाली ने आसपास के लोगों को इकट्ठा किया व अपनी पुत्री को तालाब में खोजने लगे, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसकी सूचना जरीडीह थाना को दी गयी.
नंदिनी तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी है
थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह दलबल के साथ तालाब पहुंचे. जहां उन्होंने क्षेत्रीय गोताखोर को बुलाया, लेकिन बारिश होने के कारण खोजा नहीं जा सका. इसके बाद थाना प्रभारी ने पेटरवार गोताखोर को बुलाया, लेकिन रात होने के कारण वह भी नहीं पहुंच सके. भोंदू करमाली दैनिक मजदूरी है. नंदिनी तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी. इधर घटनास्थल पर बेरमो विधायक के निजी सचिव विनोद महतो, मुखिया हाकिम महतो, राजेश सिंह, नेपाल ठाकुर समेत ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है