बोकारो, 18 जुलाई को चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ पर रांची के बिल्डर अभय सिंह से 65 लाख की डकैती हुई थी. मामले के उद्भेदन के लिए एसपी हरविंदर सिंह ने एसआइटी का गठन किया है. स्थानीय स्तर पर एसआइटी की टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों की एक टीम बोकारो से धनबाद के रास्ते में सभी टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है. पुपुनकी टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कई बार की गयी. इसके अलावा रास्ते में लगे प्रमुख स्थानों की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
संदिग्ध वाहनों की हुई जांच
बुधवार को सुबह से लेकर देर रात तक संदिग्ध वाहनों की जांच की गयी. जबकि दूसरी टीम में शामिल चास मु. पुलिस की टीम इनपुट के आधार पर बिहार के लखीसराय से छोटू पाठक को पकड़ा है. उसकी निशानदेही पर बिहार, झारखंड व बंगाल के विभिन्न शहरों में छापेमारी की जा रही है. साथ ही साथ धनबाद जिला के चिरकुंडा थाना क्षेत्र भी नजर रखी जा रही है. एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के अलावा अभी तक पुलिस को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है. लूटी गयी राशि भी बरामद नहीं की जा सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है