बोकारो, सेक्टर चार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में रविवार को गोली से घायल विवेक साव का इलाज चास के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घायल 24 वर्षीय विवेक के फर्द बयान पर सोमवार को सेक्टर चार थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बयान में घायल विवेक ने बताया है कि वाहन की अगली सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अनजाने में गलती से गोली चलने से उन्हें गोली लगी. इससे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सिटी डीएसपी के नेतृत्व व सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार की निगरानी में मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
मामले का जानने का किया प्रयास
कोडरमा जिले के तिलैया पुलिस के निगरानी में बिहार के पटना जिला के गर्दनीबाग थाना के पीएसआइ राज कुमार, तकनीकी सेल के पुरुष कांस्टेबुल अविनाश कुमार, महिला कांस्टेबुल रंजना कुमारी, पुलिस के साथ आये राजू दास, बंटी कुमार, शशि कुमार, वाहन चालक रामाकांत यादव व चालक अमरेंद्र कुमार को रखा गया था, सभी से पूरे मामले पर पूछताछ की कर बेल दे गयी. कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह कई बार बिहार पुलिस के अधिकारी, कांस्टेबल व पुलिस के साथ आये लोगों से गोली चलाने व घटना स्थल से भागने के बारे में जानने का प्रयास किया.
पिस्टल का भय दिखाकर सफेद रंग का कार में बैठाया
घायल विवेक ने चास के एक निजी अस्पताल में डॉ अभिषेक मिश्रा के समक्ष पुलिस को फर्द बयान दिया है. फर्द बयान में बताया है कि मेरा वर्तमान निवास सेक्टर चार ए-2219 व स्थायी निवास कोडरमा जिला के मरकच्चो थाना के धुबाडीह है. 13 अप्रैल को पौने दस बजे सुबह लक्ष्मी मार्केट में हनुमान मंदिर के पीछे अपना फल गोदाम से फल का ठेला निकाल रहा था. तभी दो अज्ञात व्यक्ति पिस्टल के साथ उसके पास आये और लप्पड़-थप्पड़ करते हुए पिस्टल का भय दिखाकर सफेद रंग का कार में बैठाया. इसमें दो व्यक्ति पहले से बैठे हुए थे.
सेक्टर चार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में रविवार को घायल विवेक साव का इलाज चास के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. सोमवार को सेक्टर चार थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सिटी डीएसपी के नेतृत्व व सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार की निगरानी में मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.आगे की सीट पर बैठा व्यक्ति के पास था पिस्टल
कहा है कि गाड़ी में आगे के सीट पर हाथ में पिस्टल लेकर बैठा व्यक्ति पीछे मुड़कर बात कर रहा था. इसी क्रम में पिस्टल गलती से फायर हो गया. जिससे गाड़ी में उनके साथ के हाथ में गोली लगकर पार होते हुए मेरे दाये कंधा के पास लगा, जिससे खून बहने लगा. इसके बाद शिवम के बारे में पूछताछ करने लगे और बोले कि करीब 40-45 दिन पहले शिवम एक लड़की को पटना से लेकर भागा है. वह कहां है. उसे ही हमलोग खोज रहे है.क्या है पूरा मामला
रविवार को सेक्टर चार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में सुबह पौने दस बजे एक फल विक्रेता विवेक कुमार साव के साथ कुछ अज्ञात लोगों के साथ बकझक हुई. इस क्रम में अज्ञात ने गोली चला दी. इसमें फल विक्रेता विवेक कुमार साव के साथ गोली चलानेवाले व्यक्ति का एक साथी घायल हो गया. फल विक्रेता को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कर सभी कार (बीआर01एचएच0450) से भाग निकले. सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन व सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार अलर्ट मोड में आ गये.
पुलिस की निगरानी में घायल बंटी का चल रहा है इलाज
इस घटना में घायल दूसरे व्यक्ति बंटी का कोडरमा के एक निजी अस्पताल में पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा है. कोडरमा पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है