बोकारो, बोकारो जिले के जैनामोड़ के निवासी मनीष प्रकाश को दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने सालाना 4.5 करोड़ रुपये की सैलरी ऑफर की है. 29 वर्षीय मनीष बोकारो स्टील प्लांट में सीनियर ऑपरेटिव-ऑपरेशन (गैराज) साजन महतो के पुत्र हैं. वह हाल तक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी नेटफ्लिक्स में कार्यरत थे. मनीष प्रकाश बतौर मैनेजर एप्पल के लंदन ऑफिस में योगदान दिये हैं. इनके माता-पिता बहू स्वाति सिंह, पुत्री आरती व उपासना के साथ सेक्टर तीन बी आवास में रहते हैं.
अगले महीने मनीष जायेंगे लंदन
मनीष ने जीजीपीएस बोकारो से कक्षा 10वीं की पढ़ाई वर्ष 2013 में पूरी की. दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल सेक्टर 12 से 12वीं (वर्ष 2015) की शिक्षा ग्रहण की. वर्ष 2019 में केआइटी भुवनेश्वर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. मनीष ने इसी जून में नेटफ्लिक्स छोड़ा था. अभी वह एप्पल के बेंगलुरु स्थित ऑफिस में कार्यरत हैं. अगले महीने मनीष लंदन चले जायेंगे.
परिवार ही असली ताकत
मनीष के पिता साजन महतो बीएसएल में सीनियर ऑपरेटिव ऑपरेशन गैराज हैं, जबकि माता निर्मला देवी गृहिणी हैं. परिवार में बहन आरती देवी व उपासना कुमारी हैं. मनीष की शादी छह महीने पहले स्वाति सिंह से हुई थी. इस उपलब्धि पर मनीष ने कहा कि उनके माता-पिता, पत्नी स्वाति व बहनें आरती व उपासना ही उनकी असली ताकत हैं. उनकी वजह से आज यहां तक पहुंचे हैं. आगे भी जहां तक जाऊंगा. हर जगह मेरा परिवार ही मेरी ताकत बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है