बोकारो, झारखंड सरकार ने राज्य पुलिस के 64 इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को डीएसपी के पद पर प्रोन्नति दी. अधिसूचना गृह विभाग ने 25 जून को जारी कर दी है. बोकारा के रूपेंद्र कुमार राणा, नवल किशोर सिंह व मुकेश कुमार पांडेय को डीएसपी में प्रोन्नति मिली है. प्रोन्नत डीएसपी को बोकारो के पुलिस अधिकारियों ने बधाई दी. बधाई देनेवालों में डीएसपी सिटी आलोक रंजन, डीएसपी यातायात विद्या शंकर, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह, एसडीपीओ बेरमो बीएन सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी अमरेंद्र कुमार, सीसीआर डीएसपी डॉ शम्स सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं.
अधिसूचना की गयी है जारी
अधिसूचना के अनुसार सभी नवप्रोन्नत डीएसपी को उनके पद पर योगदान की तिथि से आर्थिक लाभ व अन्य सुविधाएं मिलेगी. गौरतलब है कि पुलिस निरीक्षक व परिचारी प्रवर व समकक्ष कोटि से डीएसपी के पद पर प्रोन्नति के माध्यम से नियुक्ति के लिए 17 जून को ही झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. विभागीय प्रोन्नति संबंधित बैठक की अनुशंसा के आलोक में अधिसूचना जारी की गयी है.
आशालता केंद्र में मनाया गया हेलेन केलर का जन्मोत्सव
बोकारो, आशा लता केंद्र सेक्टर पांच के प्रांगण में शुक्रवार को हेलेन केलर का जन्मोत्सव मनाया गया. केंद्र के दिव्यांग बच्चों के बीच रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने सभी को हेलन केलर के जीवनी से अवगत कराया.बताया कि हेलेन केलर का जन्म 27 जून 1880 को हुआ था. वह देख, बोल व सुन नहीं सकती थी. इसके बाद भी उन्होंने इसको दिव्यांगता के तौर पर ना लेकर एक चुनौती के तौर पर लेकर पूरे विश्व को एक संदेश दिया. वहीं, समाजसेविका ज्योतिर्मय डे राणा ने अपनी पुस्तक ‘दिव्यांगों का जीवन रहस्य’ का विमोचन भी किया. संचालन सच्चिदानंद सिंह ने किया. मौके पर निदेशक बीएस जायसवाल, प्राचार्य पीके दुबे, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मोहन आजाद सहित अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है