डीवीसी सिविल विभाग के द्वारा पूरे आवासीय कॉलोनी के सभी जोनों में स्थित डस्टबीनों में जमा कचड़ा एवं गंदगी निविदा के तहत संवेदकों के द्वारा टै्रक्टरों से उठाने का कार्य किया जाता है.परंतु विगत् दो माह से डस्टबीनों से कचड़ा एवं गंदगी को उठाने का कार्य नहीं किया जा रहा है जिसके कारण सभी डस्टबीन गंदगी एवं कचड़ा से भरे हुए हैं.
निविदा फाइनल होते ही पूर्व की ही तरह कचड़ा उठाव शुरू कर दिया जाएगा : राहुल
गंदगी का आलम यह है कि डस्टबीनों से फैलकर अब वह सड़क तक फैल गया है.मामले को लेकर डीवीसी सिविल के प्रबंधक राहुल उरांव ने कहा कि निविदा फाइनल नहीं होने के कारण ही डस्टबीनों से कचड़ा का उठाव नहीं हो पा रहा है.निविदा फाइनल होते ही पूर्व की ही तरह कचड़ा उठाव आरंभ कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है