पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के लेपो गांव स्थित गायत्री मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना सोमवार की शाम 5.30 बजे की है. बताया जाता है कि बोकारो जिले के बालीडीह स्थित अपने ससुराल से एक बाइक से हजारीबाग जिले के खेलारी बुंडू निवासी सिकंदर तुरी (37 वर्ष) अपने एक सहयोगी विशाल तुरी (31 वर्ष) के साथ रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के भुइयां सगातु गांव स्थित अपने मामा ससुर मनोहर तुरी के घर जा रहे थे. इसी बीच मंदिर के पास बाइक खड़ी कर बाइक पर ही बैठे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से गुजर रही एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से दोनों को पेटरवार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. दोनों युवकों के पैर और सिर में गंभीर चोटें लगी है.
हाइवे जाम करने वाले पर प्राथमिक की दर्ज
बोकारो, राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के मामले को ले बीएस सिटी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने सोमवार को सब इंस्पेक्टर नीरज सेठ की शिकायत प्रतिवेदन पर बोकारो रामगढ़ हाइवे को जाम करने में सहभागी 14 नामजद को आरोपी बनाया है. नामजद आरोपियों में आनंद बंगाली, कालू दास, पिंटू दास, समीर दास, कालिया दास, संतोष दास, रजिया दास, छोटका दास, अंकित कुमार, राहुल कुमार, मंटू कुमार, सचिन कुमार, रोहित कुमार व मनीष कुमार शामिल है. इंस्पेक्टर सुदामा दास ने बताया कि दो अगस्त शाम को भैंस से टकराकर हाइवे पर गिरे 35 वर्षीय हीरालाल देव की तेल टैंकर के नीचे आकर कुचलने से मौत हो गयी थी. इसके बाद उपद्रवी तत्वों ने शाम साढ़े छह बजे हाइवे को जाम कर दिया. इससे हाइवे के दोनों लेन में वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी कतार लग गई. जिसमें एम्बुलेंस में मौजूद गंभीर मरीज महिलाएं बच्चे बुजुर्ग फंस गये थे. अफरातफरी का माहौल बन गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है