जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के फोरलेन पर गुरुवार को पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने कट्टा के साथ दो नाबालिग को पकड़ा. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया. जरीडीह थाना प्रभारी बिपिन चंद्र महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फोरलेन में जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे दोनों नाबालिग भागने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा, तो उनके पास से एक कट्टा, एक गोली व धारदार चाकू बरामद हुआ.
ट्रैक पर अज्ञात का मिला शव
बोकारो, बोकारो व तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर एक 35 वर्षीय व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव जीआरपी थाना पुलिस ने बरामद किया. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी. जानकारी के अनुसार स्टेशन के एन केबिन के पास पोल संख्या 410/23-25 के बीच शव पड़े होने की सूचना पर बोकारो जीआरपी थाना पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की पुष्टि बोकारो आरपीएफ प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने की. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 08.36 बजे एससीएनएल आद्रा से सूचना प्राप्त हुई कि एक पुरुष की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से घटना हुई है. अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे, तो देखा कि मृतक का सिर उसके शरीर से 30 मीटर दूर है. शरीर के दोनों पैर और हाथ अलग हो गए थे जो मौके पर नहीं मिले. शरीर नग्न अवस्था में था जो लेटी हुई हालत में पड़ा था. जीआरपी बोकारो 10 बजे पहुंची और शव के पास खोज की लेकिन कोई यात्रा टिकट या पहचान पत्र नहीं मिला. घटनास्थल पर आगे की जांच रिपोर्ट बनायी गयी और अंत में शव को लगभग 11:40 बजे ट्रैक से हटाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है