23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : संविधान व लोकतंत्र की रक्षा का लिया संकल्प

Bokaro News : कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत भवन में सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. डॉ आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

कसमार, कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत भवन में सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. डॉ आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. सभी ने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया. मौके पर भाकपा माले नेता शकूर अनस, नंदन कपरदार, संजय कपरदार, उमाशंकर महाराज, उपमुखिया बाबर रजा, संजय सहार, मुमताज अंसारी, किशुन कपरदार, रूपेश कपरदार, सनी कपरदार, महफूज आलम, तनवीर आलम, सलीम अंसारी, अजय कपरदार, मुदस्सिर नजीर, इब्राहिम अंसारी आदि मौजूद थे.

जैनामोड़ में भाजपा किसान मोर्चा ने मनायी डॉ आंबेडकर जयंती

जैनामोड़, जैनामोड़ स्थित भाजपा किसान मोर्चा कार्यालय में सोमवार में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया. मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह ने डॉ अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि भाग्य पर विश्वास करने से ज्यादा अपने शक्ति व कर्म पर भरोसा करें, तभी कार्य सफल होगा. कार्यक्रम में हीरालाल महतो, भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता शंकर रजक, प्रखंड महामंत्री विक्रम गोस्वामी, सुनील मंडल, सुमित कुमार, रंजीत महतो, कमल किशोर सिंह, प्रदीप कुमार, सुनील सिंह, सुमित जायसवाल, तेज नारायण महतो, वकील कुमार आदि शामिल थे.

पेटरवार : भारत ज्ञान विज्ञान समिति ने मनायी जयंती

पेटरवार, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वावधान में डॉ आंबेडकर की जयंती समिति कार्यालय में सोमवार को मनायी गयी. अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा ने की. समिति के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर, उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव सुनीता देवी, बसंती देवी, बादल बनर्जी आदि ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलकर आज हम निर्भय होकर सभी तरह का अधिकार प्राप्त कर समता मूलक समाज का स्थापना कर पा रहे हैं. समारोह को सफल बनाने के लिए सुलोचना देवी, कविता देवी, मालती देवी, राय मनी देवी, रुद्रा देवी, रोहित कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel