24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : शून्य दुर्घटना के लक्ष्य प्राप्ति में सहायक होगा वीआर लैब : निदेशक प्रभारी

Bokaro News : बीएसएल के सेक्टर दो सी स्थित ठेका श्रमिक प्रशिक्षण केंद्र में वर्चुअल रियलिटी लैब व योग प्रशिक्षण शिविर शुरू.

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के सेक्टर दो सी स्थित ठेका श्रमिक प्रशिक्षण केंद्र में वर्चुअल रियलिटी (वीआर) लैब व योग प्रशिक्षण की शुरुआत मंगलवार को निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने की. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि वीआर लैब ठेका श्रमिकों के सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगा. शून्य दुर्घटना के लक्ष्य के प्राप्ति में सहायक सिद्ध होगा. ठेका श्रमिकों को इस केंद्र में योग प्रशिक्षण की सुविधा का भी लाभ उठाने का आह्वान किया. वीआर लैब प्रशिक्षण कक्ष की शुरुआत के लिए सभी को बधाई दी. उद्घाटन के बाद निदेशक प्रभारी ने प्रशिक्षण केंद्र परिसर में पौधरोपण भी किया.

सुरक्षा प्रशिक्षण के लिये दी गयी विस्तृत जानकारी

मुख्य महाप्रबंधक (एसएंडएफएस) बीके सरतापे ने ठेका श्रमिकों के सुरक्षा प्रशिक्षण के लिये वर्चुअल रियलिटी लैब के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि लैब ठेका श्रमिकों के कार्य संबंधित सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए उन्नत तकनीक से सामान्य सुरक्षा, ऊंचाई पर काम करने के सुरक्षात्मक पहलु, सीमित स्थान में काम के प्रति सुरक्षा व जटिल कार्य विधियों के खतरों के बारे में प्रशिक्षण का नया आयाम खोलने का माध्यम है. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) हिमांशु शर्मा ने किया.

ये थे मौजूद

मौके पर अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (टेक्निकल) लक्ष्मी दास, वरीय अधिशासी, कर्मचारी व ठेका श्रमिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel