बोकारो, पाबनि एक हम पूजब महादेव, आनि दीय लहठी बेसाई गे माई, नीची रे पोखरिया, ऊंची रे मुहार, चंद्रमुखी सन गौरी हमर, बटिया के जोही-जोही अयला एक जोगी बैस रहला आसन जमाई गे माईऔर कजरी सावन के बूंद झीसी पिया संग खेलब पचीसी ना… जैसे पारंपरिक गीत बोकारो की फिजां में गूंज रहे हैं. मौका है मधुश्रावणी पर्व का. जीवन में हरियाली व शिवभक्ति के अद्वितीय पावन मास श्रावण में आधुनिक महिला मिथिलांचल समाज की नवविवाहिता श्रद्धा व विश्वास के साथ मधुश्रावणी मना रहीं हैं.
प्रेम, पारिवारिक सुख-समृद्धि व प्रकृति के सौंदर्य का प्रतीक है मधुश्रावणी
सेक्टर पांच स्थित तृप्ति सेलिब्रेशन में गुरुवार को सावन सह मधुश्रावणी महोत्सव का आयोजन हुआ. इसमें बोकारो, चास व आसपास से पहुंचीं बड़ी संख्या में मैथिली महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. मिथिलांचल की समृद्ध परंपराओं व संस्कृति को जीवंत रखने के अनुकरणीय प्रयासों के तहत आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत नवविवाहिता के लिए मधुश्रावणी पूजा के महत्व पर विशेष चर्चा के साथ हुई. वक्ताओं ने बताया कि मधुश्रावणी पूजा वैवाहिक जीवन में प्रेम, पारिवारिक सुख-समृद्धि व प्रकृति के सौंदर्य का प्रतीक है.
महोत्सव में मैथिली गीतों और लोक नृत्यों का अद्भुत समागम दिखा
सावन सह मधुश्रावणी महोत्सव के दौरान शिव-पार्वती की पूजा व विषहारा पूजा की महत्ता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया. महिलाओं ने मिलकर फूल लोढ़ने की परंपरा व मधुश्रावणी पूजा में निहित शिव-पार्वती कथाओं पर अपने विचार साझा किये. इस अवसर पर मैथिली गीतों और लोक नृत्यों का अद्भुत समागम देखने को मिला. महिलाओं ने सामूहिक रूप से पारंपरिक पाबनि विषहारा गीत व महेशवाणी गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. कजरी गीतों पर किये गये नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया.सावन सुंदरी का खिताब संगीता चौधरी व दूसरे स्थान पर रहीं ममता झा
कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सावन सुंदरी का खिताब संगीता चौधरी ने अपने नाम किया, जबकि ममता झा दूसरे स्थान पर रहीं. डाला सज्जा प्रतियोगिता में बीनू चौधरी, उपासना झा व इला झा को उनकी उत्कृष्ट कला के लिए पुरस्कृत किया गया. आयोजन में कविता झा, अपर्णा झा, चंदा चौधरी, रेणुका झा, पद्मा चौधरी, उपासना झा सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं. सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को शृंगार की सामग्री भेंट कर सुहाग के दीर्घायु होने की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है