बोकारो, बालीडीह ओपी क्षेत्र में दामोदर नदी के कनारी घाट पर शुक्रवार की सुबह स्नान कर रहे 40 वर्षीय कमलेश मांझी पानी की तेज धारा में बह गये. कमलेश कनारी के शिकारीडीह के निवासी हैं. जानकारी मिलने पर बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह दलबल के साथ कनारी घाट पहुंचे. मौके पर जुटे ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली.
चास मुफस्सिल पुलिस अलर्ट
सूचना पाकर बालीडीह ओपी प्रभारी आनंद आजाद भी पहुंचे. पता चला कि कमलेश मांझी नहाने के लिए वहां आये थे. इसी दौरान तेज बहाव पानी के संपर्क में आ गये और धारा में बह गये. घटना की जानकारी इंस्पेक्टर श्री सिंह ने चास सीओ दीवाकर दूबे को दी. श्री दूबे ने एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीम से संपर्क किया. साथ ही स्थानीय युवकों ने भी आसपास खोजने का प्रयास किया. फिलहाल कमलेश का पता नहीं चल पाया है. इधर सीओ श्री दूबे ने हरला से लेकर चास मुफस्सिल पुलिस को अलर्ट पर रखा है.
पंचायत स्तर पर शराब दुकान खोलने का फैसला गलत
बोकारो, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा चास नगर उपाध्यक्ष डॉ नागेश्वर महतो ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि पंचायत स्तर पर शराब दुकान खोलने का फैसला गलत है. कहा कि हेमंत सरकार एक तरफ नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम सभी जिलों में चल रही है, वहीं दूसरी तरफ पंचायत स्तर पर शराब दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है. दोनों एक साथ कैसे चलेगा. यह दोरंगी नीति कहां से उचित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है