Bokaro News : माओवादी संगठन द्वारा तीन अगस्त की बंदी को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड में है. बंदी के दौरान नक्सली पुल-पुलिया, रेलवे ट्रैक, थाना या पिकेट, सरकारी संस्थान, रेलवे साइडिंग व सड़कों पर चलने वाले वाहनों को भी निशाना बना सकते हैं. इसलिए सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस पोस्ट व पिकेट को जिले के एसपी हरविंदर सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों को हाइ अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. गोमिया, ललपनिया, कसमार व पेटरवार सहित अन्य क्षेत्र में सुरक्षा बलों को विशेष चौकसी के निर्देश दिये गये हैं. किसी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी जायेगी. 20 जुलाई से तीन अगस्त तक माओवादी संगठन की ओर से लुगुबुरु पहाड़ में शहीदों की स्मृति में सभा करने की सूचना है. इस दौरान मारे गये नक्सलियों के विरोध में झारखंड-बिहार, उत्तरी छतीसगढ़, पश्चिम बंगाल व असम में बंद का आह्वान किया गया है. इसे लेकर आइजी मुख्यालय अभियान डॉ माइकल एस राज ने सभी जिला के एसपी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. इस दौरान एनएच, रेलवे के अलावा सरकारी संस्थान की सुरक्षा पर नजर रखने को कहा गया है. कहा है कि शहीद सप्ताह के दौरान सिर्फ अभियान के लिए ही सुरक्षा बल अपना मूवमेंट करें. नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित पुलिस पिकेट व कैंप में प्रतिनियुक्त बल विशेष अलर्ट रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है