22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BOKARO NEWS : गोमिया के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बंपर वोटिंग

BOKARO NEWS : गाेमिया विधानसभा क्षेत्र में 67.68 प्रतिशत वोटिंग हुई़

महुआटांड़ . गाेमिया विधानसभा क्षेत्र में 67.68 प्रतिशत वोटिंग हुई़ कभी उग्रवादियों की शरणस्थली और ट्रेनिंग सेंटर रहे झुमरा पहाड़ के बूथ नंबर 44 में बंपर 73 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदाता पहुंचने लगे थे. महिलाओं और पुरुष वोटरों में उत्साह दिखा. इस बूथ में झुमरा पहाड़ गांव, सिमराबेड़ा, बलथरवा, सुवरकटवा जैसे दुर्गम इलाकों के कुल 858 मतदाताओं में से 623 ने वोट दिया. पहाड़ की तलहटी में स्थित रहावन के बूथ संख्या 40, 41 में भी सुबह से दोपहर तक मतदाताओं की कतारें लगी रही. लुगू पहाड़ की तलहटी तिलैया स्थित बूथ नंबर 46, 47, खखंडा के बूथ नंबर 166, 167 में भी मतदाताओं की भीड़ दिखी. कंडेर, धवैया, बड़कीपुन्नू, टीकाहारा आदि के बूथों में भी सुबह से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करने को लंबी कतारों में खड़े दिखे. ग्रामीण अपना वोट डालने के बाद खेतों, खलिहानों में काम पर लग गये. ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचटी थाना क्षेत्र की नक्सल प्रभावित बड़कीचिदरी, चतरोचटी, बड़की सीधाबारा, हुरलूंग, लोधी चुटे, कर्री व पंचायत के बूथों में लोगों ने बेखौफ मतदान किया. सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्रों में भीड़ जुटने लगी थी. हर बूथ पर सीआरपीएफ की तैनाती थी. पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही. बूथों में स्कूली बच्चों ने वृद्ध व नि:शक्त मतदाताओं की मदद की. कथारा. कथारा बस्ती, असनापानी, महली बांध क्षेत्र में लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया. कथारा के संत मदर टेरेसा स्कूल बूथ संख्या 122 में 46%, 123 में 60% व 124 में 50%, प्राथमिक विद्यालय कथारा बस्ती बूथ संख्या 125 में 49% व 126 में 54%, राजकीय उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय असना पानी बूथ संख्या 127 में 69%, प्राथमिक विद्यालय महली बांध बूथ संख्या 128 में 67% व 129 में 71 % मतदान हुआ.

20 वर्षों बाद नहीं दिखी नक्सलियों की पोस्टरबाजी

ललपनिया. गोमिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 20 वर्षों से अधिक समय के बाद इस बार के विधानसभा चुनाव में नक्सलियों द्वारा वोट का बहिष्कार और पोस्टरबाजी नहीं की गयी है. मतदाताओं ने भी बेखौफ मतदान किया. मालूम हो कि गोमिया प्रखंड में वर्ष 1972 से नक्सली उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं. हर चुनाव में चुनाव बहिष्कार की अपील आम बात थी. कई बार चुनाव के समय अप्रिय घटना भी घटी चुकी थी. गोमिया प्रखंड की 36 में से 21 पंचायतें नक्सल प्रभावित रही हैं. बुधवार को इन क्षेत्रों के मतदाताओं में उत्साह के साथ मतदान किया. प्रशासन की ओर से बूथों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी.

बुजुर्गों ने ट्रैक्टर से सात किमी दूर जाकर किया मतदान

गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी पंचायत के बिरहोर डेरा, कासीटांड़ और असनापानी के कई वृद्ध और लाचार मतदाताओं ने फूलों से सजाये गये ट्रैक्टर से सात किमी दूर गोसे के बूथ में जाकर मतदान किया. गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर मांझी अपने ट्रैक्टर से इन्हें बूथ ले गये और वापस घर भी पहुंचाया. श्री मांझी का कहना है कि इसके लिए गोमिया बीडीओ महादेव महतो ने 10 लीटर डीजल दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel