23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: आधार पंजीकरण और सुधार के लिए पंचायतों में आज से लगेंगे शिविर

Bokaro News: बेरमो पश्चिमी पंचायत सचिवालय में रविवार को बेरमो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों की बैठक बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार के अध्यक्षता में हुई.

बैठक में 21 अप्रैल से विभिन्न पंचायतों में आधार पंजीकरण, सुधार और संशोधन के लिए आयोजित होने वाले शिविर को लेकर विचार-विमर्श किया गया वहीं प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं व अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गयी. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार आम जनता को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए ऐसे शिविर आयोजित किया जा रहे हैं. इसमें नये आधार कार्ड बनाये जायेंगे, वहीं पहले से बने आधार में किसी प्रकार की गलती को भी ठीक करवा पाएंगे. कहा कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठायें.

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार जरूरी

बीडीओ ने कहा कि सरकार की जितनी भी योजनायें चल रही हैं वे सभी आधार से जुड़ी होती हैं. इसलिए अपने-अपने आधार को सभी लोग अपडेट रखें ताकि आपको किसी भी योजना का लाभ लेने में किसी तरह की परेशानी ना हो.

ई-केवाइसी के लिए लगायी जायेगी आई मशीन

बीडीओ ने कहा कि राशन कार्ड के लिए ई-केवाइसी हो रही है. इसमें कुछ शिकायतें आ रही हैं कि ई-केवाइसी करने में कुछ लाभकों को परेशानी हो रही है उनके लिए आई मशीन भी लगायी जाएगी. उन्होंने कहा कि आपूर्ति पदाधिकारी के पदभार में रहने के कारण पीडीएस दुकानों की स्थिति से भी अवगत हो रहा हूं. जब पीडीएस का प्रभार लिया उस वक्त लगभग 6500 हजार आवेदन पेंडिंग थे, जिनमें राशन कार्ड में सुधार करना, नये लाभुकों का नाम जोड़ना सहित अन्य मामले थे. 90 फीसदी आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. इसके बाद बचे हुए 1000 आवेदनों का भी निष्पादन जल्द कर दिया जाएगा.

पूरी तरह से पारदर्शी बनायी जा रही है पीडीएस व्यवस्था

उन्होंने कहा कि खाद्यान्न गोदाम को गांधीनगर से स्थानांतरित कर प्रखंड के बहुदेशीय भवन में स्थानांतरित किया गया है. यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. विद्युत की समुचित व्यवस्था की गयी है. जल्द ही गेहूं, चावल, नमक के लिए अलग-अलग रखने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. कहा कि खाद्यान्न ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े मानदेय का मामला को भी सुलझा दिया गया है. पीडीएस व्यवस्था पूरी तरह से पारदर्शी बनायी जा रही है. उन्होंने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को कहा कि आप 24 घंटे में कभी भी मुझे फोन के माध्यम से किसी भी तरह की जानकारी दे सकते हैं. उसका शीघ निष्पादन किया जाएगा.

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर प्रखंड बीस सूत्री सदस्य संतोष महतो, मुखिया दुर्गावती देवी, कविता सिंह, पुष्पा देवी, सीमा महतो, आरती देवी, पंचायत समिति सदस्य रूमा देवी, दीपक गोप, नारायण महतो, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, आनंद सिंह, सनत कुमार, वार्ड सदस्य अविनाश सन्हिा, शंकर रवानी, अनीता देवी, मिनहाज मंजर, खुशनुधा नूरी, गुड़िया कुमारी, गुड्डू सहित कई लोग उपस्थित थे.

जानिए… किस पंचायत में कब से कब तक लगेगा शिविर

बेरमो पश्चिमी पंचायत सचिवालय में छह पंचायतों में शिविर आयोजित किये जायेंगे. इसमें वेदकारो पूर्वी, पश्चिमी, बेरमो पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी तथा कुरपनियां पंचायत शामिल है. इसी तरह जारंगडीह उतरी पंचायत सचिवालय में 24 से 26 अप्रैल तक, पंचायत भवन गोविंदपुर सी में 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक, पंचायत भवन अरमो में 1 मई को शिविर आयोजित किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel