भंडारीदह, बीआरएल डीएवी स्कूल भंडारीदह में शनिवार को शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्राचार्य आरके सिंह ने कहा कि शिक्षक कार्यशाला में मिले अनुभवों का उपयोग शिक्षण प्रक्रिया में करेंगे और खुद को समय के अनुसार ढालेंगे. रिसोर्स पर्सन अनुराधा सिंह ने कहा कि वैल्यू एजुकेशन शिक्षा का वह रूप है, जो विद्यार्थियों में नैतिक, सामाजिक व व्यक्तिगत मूल्यों को विकसित करने पर बल देता है. अच्छा नागरिक बनने में मदद करता है. सोनी शालिनी ने कहा कि वैल्यू एजुकेशन के माध्यम से विद्यार्थियों का समग्र विकास होता है और चुनौतियों का सामना करने में मदद करता है. मौके पर ट्रेनिंग को-आर्डिनेटर मो सगीर आलम अंसारी व दीपक कुमार के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान सप्ताह का समापन
गांधीनगर. अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जरीडीह बाजार में विज्ञान सप्ताह का समापन शनिवार को हुआ. इस दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग वैज्ञानिकों के बारे में बच्चों को बताया गया. डॉ प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती को लेकर विज्ञान प्रदर्शनी भी लगायी गयी. विज्ञान शिक्षक सुभाष चंद्र झा और विद्यालय के सचिव अनिल अग्रवाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. श्री झा ने रसायन संबंधी प्रयोग कर बच्चों को दिखाया. मौके पर सुरेश लाल, कुमारी रुबीना, सुभाषचंद्र झा, महेंद्र कुमार मंडल, काजल मंडल, रीता कुमारी, शकुंतला कुमारी, सुमित कुमार, पिंकी सिंह, स्वेता कुमारी, खुशबू कुमारी, शिवानी सिन्हा, अमन सिंह, राजू कुमार, विनीता कुमारी, अरुण कुमार रजक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है