गोमिया कॉलेज के गेट के समीप खड़ी कॉलेज बस से एक कार अनियंत्रित होकर टकरा गयी. कार का एयरबैग खुल जाने से कार में बैठे बोकारो थर्मल राजा बाजार के लोग बाल-बाल बच गये. घटना मंगलवार की है. कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बस को मामूली क्षति हुई है. सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच- पड़ताल की.
डंपर का डाला 30 फीट ऊपर से गिरा, बाल-बाल बचे कई कर्मी
सीसीएल कथारा कोलियरी रनिंग सेक्शन के डंपर यार्ड में मंगलवार दिन लगभग साढ़े 11 बजे ब्रेकडाउन होलपैक डंपर (डी-1309) की मरम्मत के दौरान सीलिंग तार (रोप) टूट गया. डंपर के इंजन का काम करने के लिए क्रेन मशीन संख्या-आरटी-740 से ऑपरेटर आरके उर्फ राजू द्वारा सीलिंग रोप के सहारे डाला को ऊपर उठाया जा रहा था. सीलिंग रोप पतला व कमजोर होने के कारण अचानक टूट गया और लगभग 30 फीट ऊपर से डाला गिर गया. आसपास नीचे खड़े कई कर्मी बाल-बाल इसकी चपेट में आने से बच गये. मालूम हो कि पिछले डेढ़ सप्ताह पहले डोजर सेक्शन शेड में डोजर मशीन रोलर चैन को क्रेन मशीन से सीलिंग रोप के सहारे ऊपर उठाने के दौरान रोप स्लिप कर गया था. इस घटना में तीन कर्मी बाल-बाल बच गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है