कथारा, कथारा दो, तीन व चार नंबर कॉलोनी के सीसीएल कर्मी दो-तीन माह से बिजली कटौती से परेशान हैं. 24 घंटे में आठ-दस घंटे ही बिजली मिल पा रही है. इससे विशेषकर बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि विभाग में शिकायत करने पर मैन पावर की कमी, ठेकेदार की टेंडर अवधि समाप्त हो जाने की बात कही जाती है. पिछले दिनों क्षेत्र की सेफ्टी कमेटी की बैठक में मामला उठाया गया था. फिर भी समस्या बनी हुई है. इधर, एसओ इएण्डएम बिपिन कुमार ने कहा कि अवैध कनेक्शन के कारण बिजली कटौती की समस्या उत्पन्न हो रही है. बावजूद कॉलोनियों की बिजली समस्या दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है