गांधीनगर, भाकपा माले पेटरवार प्रखंड कमेटी की ओर से सोमवार को नक्सलबाड़ी के किसान आंदोलन के नेता और पार्टी के पूर्व महासचिव चारु मजूमदार का 53वां शहादत दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. चलकरी दक्षिणी पंचायत के झारखंड आंदोलनकारी स्मारक स्थल में लोगों ने स्व मजूमदार और राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से मौत के शिकार हुए बच्चों को श्रद्धांजलि दी. मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता इंद्रदेव सिंह व संचालन युवा नेता राज केवट ने किया. संबोधित करते हुए राज्य स्थायी कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि देश में महंगाई की तरह भगदड़, अफवाह और अंधविश्वास की घटनाओं में बेतहाशा इजाफा हुआ है. जनता को बुनियादी सवालों से भटकाने के लिए यह किया जा रहा है. कॉरपोरेट के गिरफ्त में फंसती राजनीति देश और जनता के लिए खतरनाक साबित होगी. प्रखंड सचिव पंचानन मंडल ने कहा कि राज्य के जंगल, जमीन और खनिज पर जनता का अधिकार है. इसे हड़पने के लिए सरकार ने गैर मजरुआ जमीन को भूमि बैंक में शामिल कर लिया है. सरकार गैर मजरुआ जमीन का रसीद निर्गत कर झारखंडियों को उनका अधिकार दे, वरना आंदोलन तेज होगा. मौके पर ठाकुर लाल मांझी, लखनलाल नायक, रामदास मांझी, ज्ञान सिंह, धनीराम मांझी, मकसूद आलम, रूपलाल केवट, बिहारी मांझी, नेपाल सिंह, किशुन मांझी, अमित केवट, शंकर नायक, भागवत केवट, दुल्लू सिंह, गोपाल मांझी, रामबली मांझी, कमलनाथ मांझी आदि उपस्थित थे.
साड़म बाजारटांड़ में संकल्प सभा का आयोजन
ललपनिया. भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमेटी की ओर से साड़म बाजारटांड़ में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. लोगों ने चारु मजूमदार की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शोभा देवी व संचालन प्रखंड सचिव सुरेंद्र यादव ने किया. मौके प र राज्य कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट, राजू रजक, धीरज कुमार पासवान, मनोवर राय,नरेश रजक, भोला सिंह, देवेन्द्र राम, मैमून खातून,रूबी खातून,अलिमून खातून, मजहान खातून, शकुंतला देवी, संजू देवी, पुतूल देवी, संगीता देवी, रीना देवी, आशा देवी, रेखा देवी, रानी देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है