Bokaro News : डीपीएस बोकारो की सीनियर इकाई में मंगलवार को चार-दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव-तरंग शुरू हुआ. उद्घाटन प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंगलदीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के पहले दिन प्रतिभागियों ने अंतर सदन समूह तबला-वादन में एक ताल के विभिन्न स्वरूपों का जहां मनोरम प्रस्तुतीकरण किया, वहीं भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित एकल गायन प्रतियोगिता में विभिन्न रागों की रूहदारी के साथ पेशकश की. बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चेनाब हाउस की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. जमुना की टीम द्वितीय व सतलज हाउस टीम तृतीय स्थान पर रही. एकल गायन में गंगा सदन से अर्नव राज ने राग जौनपुरी, जमुना हाउस की गीत पाठक ने राग देश, झेलम सदन की छात्रा उत्पल वर्ना चारुकेशी ने राग मालकोश, चेनाब हाउस से शांभवी गोस्वामी ने राग भैरवी, रावी हाउस के आर्यन सिंह ने राग भैरव व सतलज हाउस के पीयूष ने राग यमन में गायन प्रस्तुत किया. विभिन्न मानकों पर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर झेलम हाउस की उत्पल वर्ना चारुकेशी प्रथम स्थान पर रही. गंगा हाउस के अर्नव राज द्वितीय व सतलज के पीयूष तृतीय स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है