बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित सीआइएसएफ यूनिट में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने इस्टर्न सेक्टर रांची की आइजी शांति जी जयदेव शुक्रवार को पहुंचीं. डिप्टी कमांडेंट अरुण प्रसाद इ ने उनका स्वागत किया. यूनिट के निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून और जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. आइजी ने कैंप स्थित सैनिक सम्मेलन कक्ष, कैंटीन, बैरक, क्वार्टर गार्ड, मेस आदि का निरीक्षण किया. किचेन गार्डेन का उद्घाटन भी किया और कैंप परिसर में पौधा लगाया. बाद में आइजी ने अधिकारियों व जवानों के साथ बैठक की और अनुशासित तरीके से डयूटी करने व स्वास्थ्य एवं सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने संतरी पोस्ट का भी निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी निर्देश दिये. मौके पर टीटीपीएस ललपनिया के डिप्टी कमांडेंट विशाल शर्मा, निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसुन, निरीक्षक फायर एके शर्मा, अनि अजीत कुमार शर्मा, रंजीत कुमार, संजय कुमार चौधरी, मुकेश कुमार तिवारी, एसके साव, सअनि सुरेश यादव, एके तिवारी, ललपनिया के अनि प्रमोद कुमार, राज लक्ष्मी वर्मा आदि मौजूद थे.
महुआटांड़.
सीआइएसएफ आइजी ने ललपनिया इकाई का भी निरीक्षण किया. प्रबंधन के साथ बैठक की और संयंत्र के सभी कर्तव्य स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जवानों को फिटनेस पर ध्यान देने तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने पर बल दिया. आइजी ने यूनिट लाइन में पौधरोपण भी किया. इस दौरान उप कमांडेंट विशाल शर्मा, निरीक्षक प्रमोद कुमार, निरीक्षक राजलक्ष्मी वर्मा, उप निरीक्षक पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है