Bokaro News : सीआइएसएफ यूनिट बीएसएल बोकारो की ओर से रविवार को ‘खेलो इंडिया’ व ‘फिट इंडिया’ के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. वरिष्ठ समादेष्टा मोहम्मद नैयर आजम खान ने कहा : साइकिल चलाना केवल एक व्यायाम नहीं है. इससे स्वस्थ जीवन व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है. यह शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्फूर्ति को भी बढ़ावा देता है. रोजाना सुबह हर व्यक्ति को साइकिलिंग करनी चाहिए. दैनिक जीवन में साइकिलिंग को अपनायें व आदत में शामिल करें. रैली का उद्देश्य बल के जवानों व अधिकारियों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. साइकिल यात्रा के दौरान बोकारो इस्पात संयंत्र व आसपास के क्षेत्र में फिटनेस व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. रैली में सीआइएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी सहित सभी रैंकों के कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है