Bokaro News : चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया स्थित चंदनकियारी इंजीनियरिंग कॉलेज का मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को बोकारो जिला प्रशासन का पूरा महकमा कॉलेज परिसर पहुंचा. उपायुक्त अजय नाथ झा एवं स्थानीय विधायक उमाकांत रजक ने कॉलेज परिसर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने हेलीपैड, मंच, वीआइपी पार्किंग व सिटिंग व्यवस्था, आमजन के लिए बैठने की व्यवस्था, आवागमन मार्ग समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौके पर डीसी श्री झा ने कहा कि मुख्यमंत्री इंजीनियरिंग कॉलेज उद्घाटन करेंगे, लेकिन अभी तिथि निर्धारित नहीं है. तैयारी पूरी कर रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी. इसके बाद उद्घाटन तिथि तय की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत सभी जरूरी व्यवस्थाओं का परीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कॉलेज भवन के निर्माण से संबंध में कॉलेज के साइट इंचार्ज से जानकारी ली.
चंदनकियारी होगा प्रगति के पथ पर अग्रसर : उमाकांत रजक
विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि चंदनकियारी के बरमसिया में इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर तैयार होने की जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री को दी थी. मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को उद्घाटन की तैयारी के निर्देश दिये हैं. जल्द ही उद्घाटन की तिथि तय कर मुख्यमंत्री के हाथों इसका लोकार्पण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज में जल्द ही शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी और चंदनकियारी प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा. विधायक ने घोड़ागाढ़ा मौजा में स्थित कॉलेज के नामकरण को लेकर लोगों की मांग पर कहा कि इसे सरकार के संज्ञान में देंगे. इस अवसर पर एसडीएम प्रांजल ढांढा, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, बीडीओ अजय कुमार वर्मा, सीओ रवि कुमार आनंद, नरेश भगत, दिलीप महतो, मंटूलाल महतो, मृत्युंजय महथा, हासिम अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.डीसी ने क्षेत्र का दौरा कर कई योजनाओं का किया निरीक्षण
कॉलेज के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने चंदनकियारी के झालबरदा पंचायत के बोदुआ गांव में मनरेगा की योजनाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मनरेगा से अधिक से अधिक कुएं स्वीकृत किये जा रहे हैं, ताकि क्षेत्र में जलस्तर बढ़े और खेतों में सिंचाई की सुविधा मिल सके. झालबरदा पंचायत की व्यवस्था को उन्होंने संतोषजनक बताया. यहां सोलर यूनिट लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि सिंचाई में सुविधा हो. उन्होंने चंदनकियारी के कुसुमकियारी पंचायत स्थित सरकारी आइटीआइ भवन का भी निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने चंदनकियारी स्टेडियम, प्रखंड कार्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है