Bokaro News : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में इंजीनियरिंग, टीआरडी व एसएंडटी विभागों की ओर से संयुक्त रूप से 28 जुलाई से तीन अगस्त तक रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम नियोजित किया गया है. इस अवधि में कोचिंग ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
रद्द की गयीं ट्रेनें :
18019/18020 (झारग्राम–धनबाद–झारग्राम) एक्सप्रेस 28 व 30 जुलाई को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 68090/68089 (आद्रा–मिदनापुर–आद्रा) मेमू पैसेंजर दोअगस्त को रद्द रहेगी.आंशिक समापन, प्रारंभ :
ट्रेन संख्या 68079/68080 (भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह) मेमू पैसेंजर 28 जुलाई व एक अगस्त को महुदा स्टेशन पर समाप्त/प्रारंभ होगी. इस दौरान महुदा-चंद्रपुरा-महुदा खंड में सेवा रद्द रहेगी.पुनर्निर्धारण :
ट्रेन संख्या 18036 (हटिया–खड़गपुर) एक्सप्रेस 29 जुलाई को हटिया से तीन घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी.नियंत्रण :
ट्रेन संख्या 12802 (नयी दिल्ली–पुरी) एक्सप्रेस 28 जुलाई, 30 जुलाई व दो अगस्त को नियमित समय पर चलने पर राजाबेड़ा- बोकारो खंड में लगभग 30 मिनट तक नियंत्रित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है