बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के पावर प्लांट से कोनार नदी में रविवार की रात से छाई बहाये जाने की शिकायत बोकारो डीसी से की गयी है. बोकारो थर्मल के प्रबुद्ध लोगों व दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला सह संयोजक श्रवण सिंह ने सोमवार को संगठन के संरक्षक विधायक सरयू राय को दी. इसके बाद विधायक श्री राय ने बोकारो डीसी से बात की और जांच करा कर कार्रवाई करने की बात कही. डीसी ने बेरमो एसडीएम को जांच का निर्देश दिया है. इधर, डीवीसी के विभागीय जीएम राजेश विश्वास ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. फिर भी जांच कराते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है