Bokaro News : पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत के मैथन टुंगरी स्थित धर्म संस्थान में आयोजित श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ के नौवें दिन गुरुवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. यहां मानस व्यास पंडित अनिल पाठक वाचस्पति ने सर्वप्रथम हनुमान चालीसा व आरती कर भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक पर बधाई गीत व भजन गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. इस दौरान पूरा पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था. महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर एक-दूसरे को गुलाल व सिंदूर लगा कर होली खेली. काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप में पूजा-अर्चना व परिक्रमा की. राज्याभिषेक उत्सव का मंच संचालन संतोष नायक ने किया. यज्ञ के संस्थापक आचार्य रामधाम शरण उर्फ गौर चटर्जी, पुजारी राजेश चटर्जी व शिवकुमार चटर्जी ने यज्ञ मंडप की पूजा-अर्चना व आरती की. शुक्रवार को यज्ञ की पूर्णाहुति व भव्य शोभायात्रा निकाल प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा. मौके पर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंसस बॉबी देवी, यज्ञ समिति अध्यक्ष रामबिलास रजवार, उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, सचिव भगवान दास, प्रफुल्ल चटर्जी, संजय मिश्रा, पवन नायक, वरुण मिश्रा, मिथिलेश सिंह, बिग़न कमार, नरेश कपरदार, हिटलर रविदास, जल सहिया भाग्यरानी देवी, वर्षा रानी, सुमन कुमारी, रचिता कुमारी, सोनी कुमारी, सीमा कुमारी, पूजा कुमारी, माही कुमारी, रितिका कुमारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है